Sambhal : संभल जाने पर अड़ी कांग्रेस, पुलिस ने संभाला मोर्चा, रामगोपाल यादव बोले -पाप छिपाने की कोशिश
Sambhal : संभल हिंसा के बाद अब जमकर सियासत हो रही है. सपा और कांग्रेस, दोनों के प्रतिनिधिमंडल संभल जाने पर अड़े हुए हैं तो वही यूपी पुलिस ने रोकने की पूरी तैयारी कर रखी है।
संभल में हिंसा के बाद अब सियासी संग्राम चल रहा है। बीते 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद जमकर अब सियासत हो रही है। एक तरफ विरोधी दल इस हिंसा के लिए योगी सरकार और बीजेपी को जिम्मेदार बता रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी सपा नेताओं को जिम्मेदार बता रही है। इस हिंसा में मारे गए 5 लोगों के अलावा पीड़ितों के परिवार से मुलाकात करने के लिए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है।
अनुमति मांगने के निर्देश
दोनों ही दलो ने प्रतिनिधिमंडल बनाकर संभल जाने का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों ही दलो के प्रतिनिधिमंडल को रोक दिया है। जिले में धारा 163 लागू कर दी गई है और किसी भी प्रकार का प्रदर्शन के अलावा धरना देने या जुटने पर रोक है। इसके लिए मुरादाबाद कमिश्नर से अनुमति मांगने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी दोनों ही पार्टियां वहां जाने के लिए तैयार नजर आ रही है।
आदेश का उल्लंघन न हो
वहीं लखनऊ पुलिस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को नोटिस जारी कर हिंसा प्रभावित संभल का दौरा न करने को कहा है. अजय राय को दिए गए नोटिस में उन्हें बताया गया है कि संभल जिले में शांति और सांप्रदायिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए वह जनहित में सहयोग करें और अपना प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित करें ताकि संभल जिले के जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पारित धारा 163 बीएनएसएस के आदेश का उल्लंघन न हो।
घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण
इससे पहले अजय राय ने कहा था, “संभल की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल हमारा प्रतिनिधिमंडल वहां जाएगा और वहां जाकर हम वातावरण को देखेंगे। सरकार ने जानबूझकर यह कराया है। जबकि अजय राय को संभल दौरा स्थगित करने के लिए भेजे गए नोटिस पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, “बीजेपी किसी को भी संभल जाने नहीं देना चाहते हैं, जो लोग पाप करते हैं, वे हमेशा उसे छिपाने की कोशिश करते हैं।
घटना की निष्पक्ष जांच चल रही
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के संभल दौरे पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, “उत्तर प्रदेश की जनता ने समाजवादी पार्टी, विपक्षी दलों को पूरी तरह से नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की दाल गलने वाली नहीं है। हम प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखेंगे, किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं है। संभल घटना की निष्पक्ष जांच चल रही है। न्यायालय का जो भी निर्णय होगा, उसका हम अनुपालन करेंगे।
यह भी पढ़ें : जयराम रमेश महंगाई पर बोले, “लोगों की सैलरी नहीं बढ़ रही और पीएम मोदी हाइप बनाने…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप