Advertisement

Sambhal : ‘निष्पक्ष जांच कराकर…’ संभल घटना पर बोले डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Share
Advertisement

Sambhal : संभल मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसी मामले में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम उसका सम्मान करेंगे और उस आधार पर काम करेंगे। हम किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवाद से उत्पन्न तनाव को जल्द सुलझाया जाए।

Advertisement

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं। सर्वोच्च न्यायलय ने जो भी आदेश दिया है। हम उसका सम्मान करेंगे और उस आधार पर काम करेंगे। हम किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में नहीं लेने देंगे। कानून-व्यवस्था को बनाए रखेंगे और निष्पक्ष जांच कराकर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार को शांति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने होंगे। विवाद से उत्पन्न तनाव को जल्द सुलझाया जाए और इलाके में सामाजिक सौहार्द बनाए रखा जाए। सरकार का दायित्व है कि वह शांति बनाए रखे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कुछ प्रतिवादी कैविएट पर उपस्थित हुए हैं। हमें लगता है कि याचिकाकर्ताओं को 19 तारीख को पारित आदेश को उचित मंच पर चुनौती देनी चाहिए। इस बीच शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए. हम यह भी मानते हैं कि यदि कोई अपील, पुनरीक्षण किया जाता है तो उसे 3 दिनों के अंदर सुनवाई के लिए लिस्टेड किया जाना चाहिए। इस मामले में निचली अदालत कोई एक्शन न ले। आगे कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बिना कुछ भी न किया जाए।

ये है मामला

जानकारी के लिए बता दें कि संभल में मस्जिद को लेकर विवाद है। हिंदू पक्ष का मानना है कि जिस जगह पर मस्जिद बनी हुई है। वहां हरिहर मन्दिर था। हिंदू पक्ष की ओर से निचली अदालत में याचिका दायर की गई। जिसके बाद अदालत ने मस्जिद का सर्वे करने का आदेश दिया। सर्वे किया गया। जब टीम सर्वे करके निकल रही थी। उस समय भारी भीड़ जमा हो गई। और पथराव शुरू हो गया और आगजनी हुई। अभी भी संभल में तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : ED Raids Raj Kundra : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्र पर ईडी का शिकंजा, पोर्न रैकेट से जुड़ा है मामला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *