Sambhal: पुलिस भर्ती परीक्षा लीक मामले में दोषियों पर होगी कार्रवाई: शिक्षा मंत्री

Sambhal: संभल (Sambhal) में पुलिस भर्ती परीक्षा के सैकड़ो अभ्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास का घेराव किया है। अभ्यार्थियों का दावा है कि परीक्षा से 24 घंटे पहले संभल (Sambhal) में भी पेपर लीक हुआ है। इस मामले में निष्पक्ष जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। वहीं माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
Sambhal: पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया
दरअसल आपको बता दें मंगलवार को संभल (Sambhal) जिले के चंदौसी में पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यार्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया। सैकड़ो अभ्यार्थी परीक्षा पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए जुलूस की शक्ल में उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी के चंदौसी स्थित आवास पर पहुंचे। जहां अभ्यार्थियों ने बीते 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा किया है। उग्र प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थी शिवम ने दावा किया है कि परीक्षा से 24 घंटे पहले संभल में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ है।
अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की
वही लखपत सिंह नाम के एक अन्य अभ्यार्थी ने परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए नकल करने और कराने तथा पुलिस भर्ती के लिए रुपए मांगने वालों की पूरी जानकारी होने का दावा किया है। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को ज्ञापन देकर पूरे मामले की विस्तृत जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि अगर अभ्यार्थी परीक्षा पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं तो संभवत उनकी बात में कहीं ना कहीं दम होगा।
उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में ऐसा कुछ है और जांच में मामला सही पाया गया तो दोषियों को किसी भी लिहाज से छोड़ा नहीं जाएगा। उनकी सरकार दोषियों को कठोर से कठोर सजा देगी। गुलाब देवी ने कहा कि योगी सरकार युवाओं के लिए बहुत काम कर रही है लेकिन पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच ईमानदारी से होगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: Pratapgarh: लोकसभा चुनाव से पहले बसपा को बड़ा झटका, BSP नेता थामेंगे बीजेपी का दामन
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप