Alligation: समस्तीपुर में डॉक्टर ने किया नर्स से दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर करवाया अबॉर्शन

Samastipur News

Samastipur News

Share

Samastipur News: समस्तीपुर स्थित एक अस्पताल के डॉक्टर ने उसी अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद वह उसे धमकी देता रहा। जब नर्स प्रेगनेंट हो गई तो आरोपी डॉक्टर ने उसे शादी का झांसा दिया और उसका अबॉर्शन करा दिया। इसके बाद शादी की बात कहकर वह कई बार नर्स के साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। आरोपी शादी की बात पर टालमटोल करने लगा तो पीड़ित नर्स ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। आवेदन देने के कुछ दिन गुजरने के बाद भी जब पुलिस ने उसकी शिकायत पर एक्शन नहीं लिया तो पीड़िता ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

Samastipur News: पीड़िता ने थाने में दिया आवेदन

समस्तीपुर में एक नर्स ने डॉक्टर पर आरोप लगाया है कि उसने नाइट ड्यूटी के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। मामला यहीं नहीं रुका आरोप है कि डॉक्टर इसके बाद धमकी देकर और बाद में शादी की बात कहकर कई बार संबंध बनाता रहा। इसी बीच नर्स प्रेगनेंट हो गई। उसका अबॉर्शन कर दिया गया। इसके बाद डॉक्टर ने शादी नहीं की तो नर्स ने समस्तीपुर पुलिस के पास शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि डॉक्टर ने खुद को बचाने के लिए अस्पताल के नाम तक बोर्ड बदल दिया। अस्पताल का अस्तित्व छुपाने का प्रयास किया। चार दिन बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पीड़िता एसपी के पास पहुंची।

डॉक्टर दे रहा धमकी

नर्स ने बताया कि वह उजियारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है फिलहाल वह आदर्श नगर मोहल्ला में रह रही है। मोहल्ले के एक अस्पताल में वह आईसीयू नर्स के रूप में फरवरी महीने से काम कर रही है। उसका आरोप है कि वह रात्रि ड्यूटी में थी, तभी उस हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष कुमार ने उसे अपने कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया। इसके बाद शादी का वादा किया फिर शारीरिक संबंध का सिलसिला आम हो गया। नर्स का आरोप है कि थाने में शिकायत की बात पता लगने पर डॉक्टर लगातार धमकी भी दे रहा है।

चार दिन बाद भी दर्ज नहीं हुई एफआईआर

पीड़िता का आरोप है कि चार दिन पहले आवेदन दिया था लेकिन आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। नर्स ने एसपी से गुहार लगाई है। महिला थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया आवेदन में आदर्श नगर के ही एक डॉक्टर मनीष कुमार पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और फिर साजिश के तहत अबॉर्शन करने का आरोप है। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Darbhanga Airport: खराब मौसम ने रोकी हवाई उड़ान, यात्री परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *