नागा चैतन्य से तलाक पर खुलकर बोलीं सामंथा, कहा- मुझे कोई पछतावा नहीं

Share

एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में सामंथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी, तलाक और करियर पर खुलकर बात करते हुए बताया कि उन्हें नागा चैतन्य से अलग होने का कोई भी पछतावा नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपनी शादी में अपना 100 पर्सेंट दिया है। साथ ही इंडस्ट्री के दो बड़े सितारे सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने अलग होने की खबर सुनकर हर किसी को बड़ा झटका लगा था।

हालांकि अब एक्ट्रेस तलाक के बाद अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं और एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स करने में बिजी हैं। अपने इंटरव्यू के दौरान सामंथा ने बताया है कि जब वे अपने पूर्व पति नागा चैतन्य से अलग हो रही थीं, तभी उन्हें ‘ऊ अंटावा’ गाने का ऑफर भी मिला था।

समांथा ने बताया कि “यह एक आइटम सॉन्ग था, जिसके लिए मेरी फैमिली और फ्रेंड्स मुझे मना कर रहे थे, जिन्होंने हर समय मेरा साथ दिया और मुझे प्रोत्साहित किया, वे ही मुझे कह रहे थे कि मत करो…मैंने कहा मैं करूंगी, उस समय सेपरेशन का प्रोसेस चल रहा था और मैं छुपकर घर में नहीं बैठना चाहती थी, मैंने ऑफर को स्वीकार कर लिया”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *