Samantha Ruth Prabhu अस्पताल में भर्ती ! जानें वायरल हो रही खबर का सच
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु कमाल की एक्ट्रेस है । सामंथा को अच्छी खासी पहचान ओ अंटवा मा गाने ने दिलाई है । फिलहल सामंथा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है ।
इस खबर ने फिल्मी महकमों में हलचल तेज कर दी। जानकारी के मुताबिक अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु अस्पताल में भर्ती हो चुकी हैं। कहा गया कि एक्ट्रेस को मायोसाइटिस नाम की बीमारी है। इसी वजह से अस्पताल में भर्ती हुई हैं।
जीहां आपको बता दे कि अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु लंबे वक्त से इसी बीमारी से जूझ रही हैं। जिसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए किया था। अब एक बार फिर अदाकारा इसी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हुई है।
अब इस मामले में एक ताजा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये खबर महज अफवाह है। अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु बिल्कुल ठीक हैं और वो अपने घर पर आराम कर रही हैं। रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि इस बात की जानकारी खुद सामंथा रुथ प्रभु की टीम ने दी है। टीम ने इन सभी खबरों का खंडन किया और कहा है कि खुद एक्ट्रेस इस तरह की खबरें पढ़कर हैरान थीं कि आखिर कहां से ये झूठी खबर फैली है।