रूस ने यूक्रेन के खेरसॉन पर की मिसाइलों की बरसात, 23 दिन की नवजात बच्ची सहित 7 लोगों की गई जान
बीते डेढ़ साल से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच के भीषण युद्ध अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों पक्षों से ताबड़तोड़ हमले जारी हैं। हाल ही में, यूक्रेन ने आक्रमक तेवर दिखाए हैं, जिसके कारण रूस बौखलाया हुआ है। रविवार को, यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बताया कि रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में मिसाइलों का हमला किया है, जिसमें कुल सात लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक 23 दिन की छोटी बच्ची की भी मौत शामिल है।
बता दें रॉयटर्स के अनुसार, यूक्रेन के मंत्रालय के एक स्रोत के अनुसार, रूस ने निपर नदी के किनारे स्थित शिरोका बल्का गांव पर भारी गोलीबारी की है, जिसके कारण एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। इस घातक हमले में मृतकों में पति, पत्नी, 12 साल का लड़का और 23 दिन की बच्ची भी शामिल हैं। साथ ही, पड़ोसी गांव स्टैनिस्लाव में दो लोगों की मौत हो गई है, और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
बता दें मंत्रालय ने बताया कि पड़ोसी स्टैनिस्लाव गांव में रूस द्वारा किए गए हमले में दो पुरुषों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हुई है। खेरसॉन के क्षेत्री गवर्नर ओलक्संद्र प्रोकुदीन ने रविवार को कहा कि रूस द्वारा शनिवार को प्रांत पर किए गए हमले में तीन लोग घायल हुए हैं। यूक्रेन की सेना के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि उनकी सेना नेदक्षिण में कुछ प्रगति की है और जापोरिज्जि या क्षेत्र के एक अहम गांव के पास कुछ सफलता प्राप्त की है और अन्य अज्ञात इलाकों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है। रूस में स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि वायु रक्षा प्रणाली ने बेलगोरोड में दो ड्रोन को मार गिराया जबकि एक अन्य ड्रोन को कुर्स्क क्षेत्र में नाकाम कर दिया गया। ये दोनों इलाके यूक्रेन की सीमा के करीब हैं।
ये भी पढ़ें- TMC ने बनाया मेघा प्लान, ममता बनर्जी होंगी I.N.D.I.A से पीएम फेस