Rudraprayag: केदारनाथ धाम की यात्रा फिर से शुरू करने के लिए बंद रास्ते को खोलने का काम तेज
Rudraprayag: श्री केदारनाथ पैदल यात्रा के टूटे हुए रास्तों को खोलने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। केदारनाथ धाम से छोटी लिनचोली तक रूकी हुई पैदल यात्रा के रास्ते को आने जाने के लिए शुरू कर दिया गया।
सीएम धामी ने दिए थे अफसरों को निर्देश
पिछले दिनों मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारघाटी में 31 जुलाई को आपदा के कारण हुए नुकसान एवं राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया था। सीएम धानी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि जल्द से जल्द लोगों के जीवन को सामान्य बनाने का काम किया जाए साथ ही टूटे हुए रास्ते को ठीक करने में तेजी लाए जाए।
सोनप्रयाग पुल के पास टूटी सड़क का हो रहा निर्माण
अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग निर्भय सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार में सोनप्रयाग एवं गौरीकुंड के बीच जो डेढ मीटर का रास्ता पूरी तरह से टूट गया था उसे खोलने के लिए पोकलैंड मशीन के माध्यम से काम शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही सोनप्रयाग पुल के पास जो सड़क टूट गई थी उसके निर्माण का कार्य फिर से शुरू कर दिया गया है।
तकरीबन 15 जगहों पर टूटी थी सड़कें
अधिशासी अभियंता(DDMA) विनय झिंक्वाण ने बताया है कि केदारनाथ पैदल यात्रा के रास्ते कई जगह से टूट गए हैं। लगभग 15 स्थान ऐसे हैं जहां पैदल यात्रा के रास्ते पूरी तरह से टूटे हुए हैं। केदारनाथ पैदल यात्रा के रास्ते को ठीक करने के लिए मजदूर मुश्किल हालात (situation) में भी जुटे हुए हैं। केदारनाथ धाम से छोटी लिनचोली तक टूटे हुए पैदल यात्रा के रास्ते को फिर से शुरू कर दिया गया है
ये भी पढ़ेंः Kedarnath: रुद्रप्रयाग पहुंचे CM धामी, केदारघाटी में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप