हम जहां भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की जरूरत : मोहन भागवत, RSS प्रमुख

RSS program in Nagpur
Share

RSS program in Nagpur : महाराष्ट्र के नागपुर में विजयदशमी के उपलक्ष्य में आरएसएस ने कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने इजरायल हमास युद्ध से लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं के अत्याचार पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि हम जहाँ भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है. उन्होंने कहा जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रवृत्ति होगी तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे।

पथ संचलन का आयोजन

सुबह आरएसएस सदस्यों ने विजयादशमी उत्सव के अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा की। पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

पूर्व ISRO प्रमुख रहे मुख्य अतिथि

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य नागपुर में RSS मुख्यालय में विजयादशमी मनाने के लिए एकत्रित होकर संघ प्रार्थना की। RSS प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व इसरो प्रमुख के. सिवन मौजूद हैं। पद्म भूषण और पूर्व इसरो प्रमुख के. राधाकृष्णन भी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद हैं।

‘खुशहाल और विकसित मानव समाज में भी कई संघर्ष जारी’

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, परिस्थितियां कभी चुनौतीपूर्ण होती हैं तो कभी अच्छी… मानव जीवन भौतिक रूप से पहले से अधिक खुशहाल है लेकिन हम देखते हैं कि इस खुशहाल और विकसित मानव समाज में भी कई संघर्ष जारी हैं। इजरायल और हमास के बीच जो युद्ध शुरू हुआ है – हर कोई इस बात को लेकर चिंतित है कि यह कितना व्यापक होगा और इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

‘तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में’

मोहन भागवत ने कहा, हमारे पड़ोसी बांग्लादेश में जो हुआ? उसके कुछ तात्कालिक कारण हो सकते हैं, लेकिन जो लोग चिंतित हैं, वे इस पर चर्चा करेंगे। लेकिन, उस अराजकता के कारण, हिंदुओं पर अत्याचार करने की परंपरा वहां दोहराई गई। पहली बार, हिंदू एकजुट हुए और अपनी रक्षा के लिए सड़कों पर उतरे। लेकिन, जब तक क्रोध में आकर अत्याचार करने की यह कट्टरपंथी प्रवृत्ति होगी – तब तक न केवल हिंदू, बल्कि सभी अल्पसंख्यक खतरे में होंगे। उन्हें पूरी दुनिया के हिंदुओं से मदद की ज़रूरत है। यह उनकी ज़रूरत है कि भारत सरकार उनकी मदद करे… अगर हम कमज़ोर हैं, तो हम अत्याचार को आमंत्रित कर रहे हैं। हम जहा भी हैं, हमें एकजुट और सशक्त होने की ज़रूरत है…”

यह भी पढ़ें : औवेसी का हरियाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर तंज… ‘सर पे टोपी, दाढ़ी वाला भाषण देने नहीं आया तो हम कैसे हार गए’

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *