RRB-NTPC: बिहार-यूपी के नाराज़ छात्रों से राहुल की अपील

कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के नतीजे को लेकर नाराज छात्रों से अपील की है कि वो हिंसा का रास्ता न अपनाएं। बिहार और उत्तर प्रदेश के छात्र रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB-NTPC) परीक्षा के नतीजों में कथित गड़बड़ी से नाराज़ हैं।
अभ्यर्थियों का आरोप है कि परीक्षा के नतीजों में धांधली और लापरवाही हुई है और अयोग्य लोगों को भर्ती कराने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद बिहार में छात्रों ने कई ट्रेनों को आग लगा दी है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ सत्य के पक्ष में छात्रों के साथ हैं लेकिन हिंसा का रास्ता न अपनाया जाए। गांधी ने लिखा, #Students, आप देश की व अपने परिवार की उम्मीद हैं। भाजपा सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़, सत्य के पक्ष में मैं आपके साथ हूँ और रहूँगा लेकिन हिंसा हमारा रास्ता नहीं है। अहिंसक विरोध से स्वतंत्रता ले सकते हैं तो अपना अधिकार क्यों नहीं? #NoFear #NoViolence.
उधर रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों से हिंसा का रास्ता न अपनाने की अपील की है।
यहां भी पढ़ें: RRB NTPC: जल्द होगा छात्रों की समस्याओं का समाधान- अश्विनी वैष्णव