Rozgar Mela: आज 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी

Share

Rozgar Mela: आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोजगार मेले में सरकारी सेवाओं के लिए नवनियुक्त 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। आपको बता दें इनमें अकेले रेलवे विभाग के 50 हजार नवनियुक्त कर्मी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक रोजगार मेले के कार्यक्रम के दौरान सरकार के कई मंत्री देश के 45 अलग-अलग जगहों पर सरकारी मेले में शिरकत करेंगे।

ये भी होंगे शामिल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जयपुर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चेन्नई, जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर, भारी उद्योग मंत्री महेंद्र पांडे लखनऊ अर्जुन मुंडा रांची, नितिन गडकरी नागपुर, धर्मेंद्र प्रधान भुवनेश्वर और हरदीप सिंह पुरी पटियाला में रहेंगे।

मोदी सरकार रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत रोजगार मेला आयोजित कर रही है। इस साल के अंत तक दस लाख सरकारी नौकरियों का वादा कर चुकी सरकार अब तक 1.46 लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। सरकार की योजना इस साल के अंत तक हर हाल में शेष 7.83 लाख रिक्तियां खत्म करने की है।

मोदी सरकार बीते साल अक्तूबर महीने में 75 हजार और इस साल जनवरी महीने में 71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है। तीसरे रोजगार मेले के बाद नियुक्ति पत्र पाने वालों की संख्या 2.17 लाख हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: PM Modi ने लालू यादव पर कसा तंज, बोले-‘लोगों ने गरीबों की जमीन छीनकर नौकरी का झांसा दिया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *