Advertisement

केंद्रीय योजनाओं के बकाए को लेकर रार, ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से मांगा मिलने का वक्त

Share
Advertisement

West Bengal : कई योजनाओं के लिए लंबित धन-राशि को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। टीएमसी लगातार केंद्र को घेर रही है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ टीएमसी द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किए गए। वहीं, केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पोषित योजनाओं में राज्य सरकार भ्रष्टाचार कर रही है। आरोपों के बाद से ही टीएमसी सरकार और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं।

Advertisement

18 से 20 दिसंबर के बीच मिलने का समय मांगा

शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्य को दिए जाने वाले वित्तीय बकाए की मांग पर बात करने के लिए वह दिल्ली का दौरा करेंगी। पीएम मोदी से 18 से 20 दिसंबर के बीच मिलने का समय मांगा है।

केंद्रीय योजनाओं के लिए लंबित धनराशि नहीं मिली है

ममता ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है। हमें कई केंद्रीय योजनाओं के लिए लंबित धनराशि नहीं मिली है। हर राज्यों को उसका हिस्सा मिल रहा है, तो हमें क्यों नहीं दिया जा रहा है। मैं इस महीने पार्टी के कुछ सांसदों के साथ दिल्ली जाऊंगी और राज्य के बकाये के लिए दबाव बनाने के लिए प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगी।

वित्तीय बकाए से वंचित रखा जा रहा है

साथ ही, ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य से जीएसटी इकट्ठा किया जा रहा है। लेकिन, केंद्र उसे साझा नहीं कर रहा है। पश्चिम बंगाल को मनरेगा जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि भी नहीं मिल रही है। हमें केंद्र सरकार से मिलने वाली वित्तीय बकाए से वंचित रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें – बिहारः आठ साल से पेट में फंसी थी गोली, बिना चीरा लगाए डॉक्टर्स ने निकाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *