पटना: शहर में 21 से 24 अक्टूबर तक रूट डायवर्ट

Route Diversion

Route Diversion

Share

Route Diversion: अगर आप 21 से 24 अक्टूबर के बीच पटना में अपने वाहन से कही घूमने का सोच रहे हैं तो यह ख़बर आपके काम की है। पटना के जिला प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था बदली है। यह बदलाव 24 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। इसके तहत कई रूट पर गाड़ियों की एंट्री रोकी गई है।

Route Diversion: धार्मिक आयोजन और निर्माण कार्य को लेकर लिया गया निर्णय

दरअसल इस समय प्रदेश में शारदीय नवरात्र की धूम है। जगह-जगह धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। वहीं मेट्रो और सड़क निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। ऐसे में जाम से जूझना प्रशासन के लिए एक चुनौती है। इसी के मद्देनजर प्रशासन ने यह रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।

Route Diversion: डाक बंगला से कोतवाली थाने तक गाड़ियों पर रोक

बताया गया कि डाक बंगला रोड से कोतवाली थाने, एसपी वर्मा रोड तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी। जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन गोरियाटोली चौक से गुजरेंगे। दानापुर-अशोक राजपथ पर बड़े वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। दानापुर कैंट से सगुना मोड होते हुए खगौल-दानापुर स्टेशन जाना होगा। चार दिनों तक माल वाहन और यात्री वाहन शहर में नहीं चलेंगे। दानापुर स्टेशन से बिहटा जाने वाले वाहन नेउरा होते हुए बिहट-आरा की ओर जा सकेंगे।

Route Diversion:  ब्लॉक चौराहे से आयकर गोलंबर तक वाहनों का प्रवेश वर्जित

गांधी मैदान से बेली रोड जाने वाले छोटे निजी वाहन छज्जूबाग, सिन्हा लाइब्रेरी, उदयगिरि अपार्टमेंट की ओर से कोतवाली जाएंगे। वहीं छोटे वाहन बेली रोड पर हड़ताली मोड़ से आयकर गोलंबर की तरफ और यहां से मुड़कर वीरचंद्र पटेल पथ की ओर जाएंगी। गांधी मैदान जाने वाले छोटे वाहन वोल्टास मोड़ से छज्जूबाग होते हुए जा सकेंगे। वहीं ब्लॉक चौराहे से आयकर गोलंबर तक वाहनों का प्रवेज वर्जित है। इधर, मखिनयां कुआं-दक्षिण से अशोक राजपथ पर वाहन परिचालन बंद रहेगा। सब्जीबाग रोड पर भी रोक रहेगी। बाकरगंज से मखिनयां कुआं की तरफ बारीपथ पर वाहनों का प्रवेज वर्जित है।

ये भी पढ़ें: …अब ललन सिंह ने दी नीतीश के बयान पर प्रतिक्रिया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *