Road Accident In UP: बस की चपेट में आने से 5 साल की मासूम ने गंवाई जान

up news in hindi
Road Accident In UP: यूपी के भदोही (Bhadohi) जिले से सड़क दुर्घटना की वारदात सामने आई है। ख़बर है कि सड़क पार करते वक्त बस की चपेट में आने के कारण एक पांच साल की मासूम बच्ची ने जान गंवा दी। वहीं साथ में रोड पार कर रहीं मां और बड़ी बहन बुरी तरह घायल हो गईं। इस हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Road Accident In UP:
पूरा मामला गोपीगंज के गिराई में राष्ट्रीय राजमार्ग का है। दानी पट्टी डुहिया निवासी हरिशंकर की पत्नी सुनैना (22) अपनी बिमार पुत्री मोनिका और सानिया को लेकर अस्पताल जा रही थीl आटो से उतरकर सड़क पार करते समय भोपाल से वाराणसी की तरफ जा रही बस की चपेट में आ गईं। जिसके चलते तीनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। मां और बड़ी बेटी सानिया को जहां निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। वहीं मोनिका की हालत गंभीर होने के चलते उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Scam on Ram Mandir सावधान, राम नाम पर हो रहा बड़ा स्कैम
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंच गए।मृतक के पिता मुंबई में रहते हैं। जिन्हें फोन कर जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने ड्राइवर सहित बस को पकड़ लिया है।
(भदोही से राम कृष्ण पाण्डे की रिपोर्ट)
Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK