बिहार के किशनगंज में सड़क हादसा, 3 युवकों की मौत, 2 घायल

बिहार के किशनगंज जिला मुख्यालय से सटे पश्चिम बंगाल के धर्मपुर चौक के निकट सड़क भीषण सड़क हादसा (road accident) हुआ है। सड़क हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल युवकों को सिलीगुड़ी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक किशनगंज जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धरमगंज के निवासी थे। मृतकों की पहचान धरमगंज निवासी सम्राट कुमार, ओम सहनी और डुमरिया भट्टा निवासी रतन कुमार के रूप में की गई है। सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक कुंदन और सोनू को प्राथमिक इलाज के बाद सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
ऐसे हुआ सड़क हादसा
जानकारी के मुताबिक 5 युवक कार में सवार होकर पश्चिम बंगाल जा रहे थे। रास्ते में धरमपुर के पास कार का संतुलन बिगड़ गया जिससे पेड़ और पोल से टकरा कर कार धान के खेत में पलट गई। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस कार और घायल युवाओं को बाहर निकाला। हादसे में 3 युवकों की मौत हो चुकी है जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रिपोर्टः इमामुद्दीन, संवाददाता, किशनगंज, बिहार
ये भी पढ़ेंः बिहार के मोतिहारी में PFI का राज्य सचिव रियाज मारुफ गिरफ्तार