Advertisement

बिहार के मोतिहारी में PFI का राज्य सचिव रियाज मारुफ गिरफ्तार

PFI State Secretary Riyaz Maroof

PFI State Secretary Riyaz Maroof

Share
Advertisement

बिहार के मोतिहारी में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मोतिहारी के चकिया थाना पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के राज्य सचिव रियाज मारूफ का गिरफ्तार कर लिया है। रियाज मारूफ को मोतिहारी के चकिया सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया है। रियाज मारूफ चकिया थाना क्षेत्र के कुंअवा गांव का रहने वाला है। फिलहाल गुप्त जगह पर रखकर उससे पूछताछ की जा रही है। रियाज मारूफ पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने और उत्तरी बिहार में PFI का ट्रेनिंग कैम्प चलाने का आरोप है।

Advertisement

ATS और NIA को काफी दिनों से थी तलाश

गौरतलब है कि ATS और NIA को कई सालों से रियाज मारुफ की तलाश कर रही थी। ATS और NIA की टीम कई बार रियाज की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर चुकी थी लेकिन कामयाबी नहीं मिल रही थी। उसके घर पर भी पहले छापेमारी की गई थी लेकिन हर बार वो चकमा देने में सफल रहा था। आपको बता दें कि फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार किए गए अतहर और जलालुद्दीन से पूछताछ में रियाज मारुफ का नाम सामने आया था। सूत्रों की मानें तो रियाज मारुफ चोरी-छिपे अपने घर आता-जाता रहता था। इस बार मोतिहारी पुलिस ने उसे धर दबोचा।

रिपोर्टः अरुण द्विवेदी, संवाददाता, मोतिहारी

ये भी पढ़ेंः Bihar: खाली गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से भारी मात्रा में बरामद हुई अंग्रेजी शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *