UP : सड़क हादसे में एक अफगानी, एक रूसी नागरिक सहित तीन की मौत, तीन अन्य गंभीर रूप से घायल

Road accident in Etawah
Share

Road accident in Etawah : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार रात इटावा में एक गंभीर हादसा हुआ. इस हादसे में एक अफगान और एक रूसी महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया है।

कार में बैठकर लखनऊ से दिल्ली जा रहे थे

पुलिस के अनुसार, यह सभी लोग लखनऊ से दिल्ली की ओर यात्रा कर रहे थे। तेज रफ्तार में चल रही उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही एक गाड़ी से टकरा गई। हादसा इटावा जिले के खरगुआ गांव के पास, माइलस्टोन 125 पर हुआ।

सूचना पर पहुंची पुलिस

हादसे में कार के ड्राइवर संजीव कुमार और तीन सगी बहनें क्रिस्टन उर्फ तबस्सुम (20), आतिफा (25) और नाज (30) के अलावा कैथरीन और राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस और यूपीडा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

परिजनों को किया गया सूचित

इसमें ड्राइवर संजीव, नाज और कैथरीन ने दम तोड़ दिया. वहीं सैफई मेडिकल यूनीवर्सिटी में भर्ती तबस्सुम, आतिफा और राहुल की हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है. घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित किया गया है। संजीव कुमार दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन का निवासी था, जबकि अन्य यात्री अफगानिस्तान से थे और लखनऊ घूमने आए थे।

यह भी पढ़ें : Bihar : विजयदशमी के झंडा जुलूस में शामिल हाथी बेकाबू, एक किसान की गर्दन तोड़ी, वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *