Bihar: अंतिम संस्कार के लिए वाहन में रखकर ले जा रहे थे शव, रास्ते में हुआ दर्दनाक हादसा और…

Road accident in Bhojpur

Road accident in Bhojpur

Share

Road accident in Bhojpur: बिहार के भोजपुर जिले में एक ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसे सुनकर हर कोई सन्न है. यहां एक शव को एक निजी वाहन से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था। इसी दौरान यह वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की जान चली गई तो वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

हादसा गुरुवार रात बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे के अरईया टोला (रीगल ढाबा) के पास का बताया जा रहा है. बताया गया कि राम लाल सिंह की पत्नी गुंजा देवी का निधन हो गया था. पड़रिया गांव के लोग शव को एक वाहन में रखकर अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे। तभी रास्ते में एक ट्रक ने शव वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पलट गया.

इस हादसे में रामलाल(65), कमलेश(40), कृष्णा(40) की मौत हो गई. वहीं घटना में अन्य छह लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया.

यह भी पढ़ें: Bihar: 2000 के नोट बदलवाने के मामले में 14 गिरफ्तार, छापेमारी जारी, कई राज्यों से जुड़े हैं तार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *