New Parliament: RJD का विवादित ट्वीट, नए संसद भवन की ताबूत से तुलना, कही ये बातें
नए संसद भवन का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया है। नए संसद के उद्घाटन का कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम में शिरकत नहीं की। बिहार के सत्ता पर काबिज आरजेडी (RJD ) भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई और नए संसद को लेकर विवादित ट्वीट किया हैं। जिसमें आरजेडी ने नए संसद भवन को लेकर तंज कसा है।
आरजेडी (RJD) ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से की है। आरजेडी ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया- ”ये क्या है?” वहीं जेडीयू ने कहा कि कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है। RJD के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है। बीजेपी ने आरजेडी सांसद से इस्तीफे की मांग की है।
ये क्या है? pic.twitter.com/9NF9iSqh4L
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 28, 2023
RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा
आपको बता दें आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए मीडिया से कहा, ”हमने जो यह चिन्ह लगाया है वो इसलिए लगाया है कि राजनीति और लोकतंत्र का ताबूतीकरण नहीं करें। हमने शुरू से कहा है कि लोकतंत्र का मंदिर संवाद का है। संवादहीनता जिस तरह से देश में बढ़ा है। जिस तरह से अधिनायकवाद थोपने की कोशिश की जा रही है। संविघान का मजाक उड़ाया जा रहा है। हमने किसी मर्यादा और सीमा को लांघा नहीं है। लोकतंत्र के मंदिर के ताबूतीकरण पर सवाल लाजमी हैं। आज अगर प्रधानमंत्री के साथ राष्ट्रपति भी होतीं तो और अच्छे चित्र आते। लेकिन यह आत्ममुग्धता की दहलीज पर खड़े होकर जिस तरह का इवेंट किया जा रहा है और महिमा मंडन हो रहा है। यह किसी का इवेंट नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़े:New Parliament Building: सेंगोल के सामने दंडवत हुए पीएम मोदी, ओम बिरला संग स्थापित किया राजदंड