Jharkhand Election 2024: अमित शाह रांची में करेंगे भाजपा के बागियों से मुलाकात और चुनावी रणनीति पर चर्चा

Jharkhand Election 2024
Jharkhand Election 2024: अमित शाह रांची में आज करेंगे भाजपा बागियों से मुलाकात और चुनावी रणनीति पर चर्चा। केंद्रिय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी में चल रही बगावत को थामने और चुनाव अभियान को धार देने के लिए आज झारखंड पहुंचेंगे। प्रदेश के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करने वाले हैं, जिसमें चुनावी तैयारियों और प्रचार अभियान की समीक्षा करेंगे। इसके बाद रविवार को अमित शाह घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में रैली भी करेंगे।
बताया जा रहा है कि आमित शाह के झारखंड जेने का खास फोकस बीजेपी के बागियों को साधने पर है, जो कि पार्टी के लिए चुनौती बने हुए हैं। झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी के रूठे हुए नेताओं को उनके घर जाकर मनाने की कोशिश की है। साथ ही केंद्रीय मंत्रियों और पड़ोसी राज्य के वरिष्ठ नेताओं ने बागियों से संपर्क साधा और सरकार बनने पर उनको पार्टी में उचित सम्मान देने का भरोसा दिलाया।
भाई-भतीजावाद के खिलाफ लड़ाई
बीजेपी के ऐसे कई नेता हैं जो कि पार्टी से बगावत कर बीजेपी के खिलाफ चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिससे चुनावी मैदान में बीजेपी के बड़े चेहरों की मुश्किलें बड़ गई हैं। पार्टी के नाराज नेताओं में सबसे पहला नाम निरंजन राय का है। निरंजन राय बाबूलाल मरांडी के खिलाफ धनवार से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। शिवशंकर सिंह जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा से चुनावी मैदान में है। शिवशंकर ने अपना नाम वापिस लेने से इंकार करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी से नहीं है, यह लड़ाई परिवारवाद और भाई-भतीजावाद के खिलाफ है।
चंपाई सोरेन के बीजेपी में आने और पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाने से गणेश महली जेएमएम में शामिल हो गए और उसी सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार को टक्कर दे रहे हैं। इसके अलावा लातेहार, नाला, हटिया समेत कई सीटें हैं जिन पर आंतरिक विरोध के चलते बीजेपी और एनडीए प्रत्याशियों के सामने चुनौतियां हैं।
यह भी पढ़ें : Govardhan 2024: जानें गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप