Rishabh Pant Accident: रिहैब के लिए NCA जाने वाले थे क्रिकेटर, जानें फिर क्यों गए रुड़की, एंबुलेस में फार्मासिस्ट के साथ की ये बातचीत
क्रिकेटर ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की जा रहे थे । पंत दुबई से दिल्ली लौटे और फिर वहां रूडक़ी के लिए रवाना हुए । हालांकि पंत को एनसीए जाना था लेकिन अब वो अपनी मां से मिलने जा रहे थे ।
पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गए थे… पंत ने बांग्लादेश दौरे का अपना आखिरी टेस्ट मैच 22 से 25 दिसंबर तक खेला था.. इसके बाद पंत सीधे दुबई गए… जहां उन्होंने एम एस धोनी बाकी के लोगों के साथ क्रिसमस पार्टी की… इसके बाद पंत दुबई से दिल्ली वापस लौटे.. दिल्ली से पंत को रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी NCA भी जाना था… लेकिन इससे पहले पंत अपनी मां को सरप्राइज देने रुड़की के लिए निकल पड़े… और इसी दौरान पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया….
जिस वक्त ये हादसा हुआ पंत खुद ही कार चला रहे थे । एक्सीडेंट के वक्त पंत पूरी तरह से होश में थे । पतं लगातार फार्मासिस्ट मोनू से बातचीत कर रहे थे । एंबुलेस हॉस्पीटल जाते वक्त पंत ने फार्मासिस्ट से क्या बातचीत की आइए आपको बताते है ।
एंबुलेंस में ऋषभ पंत ने फार्मासिस्ट मोनू से कहा कि ‘भाई मुझे बहुत दर्द हो रहा है, पहले कोई दर्द का इंजेक्शन दे दो’. इसके बाद मोनू ने 108 से परमिशन लेकर दर्द का इंजेक्शन दिया. इसके बाद ऋषभ ने कहा कि मुझे किसी अच्छे प्राइवेट अस्पताल लेकर जाओ. इसके बाद मोनू कुमार उन्हें रूड़की के सक्षम अस्पताल लेकर गए, जो घटनास्थल के करीब 10-12 किलोमीटर दूर था ।
क्रिकेटर पूरी तरह से होश में थे । और हॉस्पीटल में उन्होंने डॉक्टरों के सवाल मे जवाब भी दिए ।