RJD को एक और झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से दिया इस्तीफा

RESIGN FROM RJD

RESIGN FROM RJD

Share

RESIGN FROM RJD: बिहार में आरजेडी को एक और झटका लगा है. अब पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि अब पार्टी में सिर्फ राज के राजनीति हो रही है. राज और नीति में जो सामंजस्य होना चाहिए वो नहीं है.

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखकर उन्होंने इस्तीफा की घोषणा की है. देवेंद्र यादव ने कहा है मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्य इस्तीफा दे रहा हूं। आरोप है कि पार्टी के द्वारा मनमाने तरीके से उम्मीदवारों के चयन से नाखूश से देवेंद्र प्रसाद यादव.

उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा कि राजद में जो राजनीति चल पड़ी है केवल राज के लिये नीति जबकि राज और नीति दोनों का सामंजस्य होना लाजमी था। मैं ऐसा महसूस करने लगा हूं कि इस तरह की राजनीति से नीति पूरी तरह नदारद हो चली है. यानि सिद्धान्त के बिना राजनीति मतलब आत्मा के बिना मात्रा शरीर।

उन्होंने आगे लिखा साम्प्रदायिक शक्ति के पोषक बलों से पैराशूट से एक दिन में उतारकर उम्मीदवार बनाने की जो संस्कृति पनप गई है उससे पूरी तरह घुटन महसूस कर रहा हूं. वहीं उन्होंने पार्टी पर और भी कई अन्य आरोप लगाए.

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा पटना, सीएम आवास से 500 मीटर दूरी पर गोलीबारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *