Republic Day: 40 साल बाद वापस लौटा घोड़ा- बग्घी का ट्रेडिशन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु संग कर्तव्य पथ पहुंचे फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
Republic Day:
आज पूरा भारत 75वॉ गणतंत्र दिवस(Republic Day) मना रहा है। यानि देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए है। 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पारंपरिक ‘घोड़ा-बग्गी’ में कर्तव्य पथ पर पहुंची। आपको बता दे कि यह बग्गी का ट्रेडिशन 40 साल बाद दोहराया गया है। काफिले में घोड़ो के ऊपर लाल वर्दी में पुरुष भी नजर आए।
यह भी पढ़े:Republic Day: ध्वजारोहण के दौरान बेहोश हुए पूर्व डिप्टी CM महमूद अली, Video Viral
वर्ष 1984 तक होता था बग्गी का इस्तेमाल
बता दें कि 1984 तक गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति बग्गी का उपयोग किया जाता था। 1984 के बाद पहला बार कोई राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बग्गी से पहुंचा। लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद इसे बंद करा दिया गया। सुरक्षा कारणों से इसे बंद करा दिया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि इस खास बग्घी में सोने की परत चढ़ी हुई है और इसे घोड़े खींचते हैं। यह काफी आरामदायक होती है। स्वतंत्रता से पहले इसका इस्तेमाल वायसराय द्वारा किया जाता था और बाद में यह राष्ट्रपति भवन में रखी गई।
यह भी पढ़े:Republic Day 2024: नई ऊचाईयों पर ले जाएगा अमृत काल, पूर्व संध्या पर बोली राष्ट्रपति मुर्मू
PM मोदी समेत सभी मौजूद गणमान्य लोगों ने दी झंडे को सलामी
धव्ज फहराने के बाद देश का राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित वहां मौजूद सभी गणमान्य लोगों ने झंडे को सलामी दी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लौटायी थी परंपरा
आपको बता दें कि, इससे पहले 2014 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बीटिंग स्ट्रीट समारोह में भाग लेने के दौरान छह घोड़ों वाली बग्घी की सवारी करके की थी और घोड़ा – बग्घी की इस राष्ट्रपति परंपरा को पुनर्जीवित किया था।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप