Advertisement

आज है कामदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त, उपाय और पूजन विधि

Share
Advertisement

सनातन धर्म में हर एकादशी का विशेष महत्व है। एकदशी व्रत के मुख्य देवता भगवान विष्णु, कृष्णा या उनके अवतार होते हैं जिनकी पूजा इस दिन की जाती है। चैत्र मास में एकादशी उपवास का विशेष महत्व है जिससे मन और शरीर दोनों ही संतुलित रहते हैं। इसमें से एक है कामदा एकदशी। इस दिन का व्रत करने से व्यक्ति के दुख और कष्ट सभी दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही कामदा एकादशी का व्रत और पूजन करने से भगवान विष्णु व्यक्ति के जीवन की सभी अधूरी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। इस बार कामदा एकादशी का व्रत 01 अप्रैल यानी आज रखा जा रहा है। एकदशी का नाम फलदा एकदशी भी है।

Advertisement

जानें शुभ मुहूर्त

कामदा एकादशी का व्रत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। कामदा एकादशी की शुरुआत 01 अप्रैल यानी आज रात 01 बजकर 58 मिनट पर हो चुकी है और इसका समापन 02 अप्रैल यानी कल सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर होगा।

कामदा एकादशी पूजन विधि

इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद पहले सूर्य को अर्ध्य दें। इसके बाद भगवान विष्णु की आराधना करें। उनको पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें। फल भी अर्पित कर सकते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करें तथा उनके मन्त्रों का जप करें। इस दिन पूर्ण रूप से जलीय आहार लें अथवा फलाहार लें तो इसके श्रेष्ठ परिणाम मिलेंगे। अगर केवल एक वेला का उपवास रखते हैं तो दूसरी वेला में वैष्णव भोजन ही ग्रहण करें। अगले दिन सुबह एक वेला का भोजन या अन्न किसी निर्धन को दान करें।

सुख समृद्धि के लिए उपाय

यदि आपको विवाह में दिक्कतें आ रही है तो कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष हल्दी की दो साबुत गांठे चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी परेशानी जल्दी ही दूर होगी। कामदा एकादशी के दिन जरूरतमंद लोगों को चने की दाल और मिठाई का दान करें। ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी। जीवन में तरक्की प्राप्त करना चाहते हैं तो कामदा एकादशी के दिन ओम नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का 108 बार स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जप करें। भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए इस दिन की पूजा में भगवान विष्णु को पीले गेंदे का फूल चढ़ाएं। इस दिन भनवान विष्णु के मंदिर में मोर पंख या मुकुट चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके दुख-दर्द दूर होंगे और सुख समृद्धि का वरदान मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *