Advertisement

उंगलियों के बनावट में छिपा है आपके अमीर बनने का राज़, जानें क्या आप भी हैं लकी

Share

हाथ की उंगलियों का लंबा और पतला होना धन के लिए अच्छा माना जाता है। मोटी और छोटी उंगलियां जीवन में होने वाली संघर्ष और परेशानियों को दर्शाती हैं।

ameer bnne ka raaz
Share
Advertisement

हमारे हाथों में कई रेखाएं बनी है और ये सभी रेखाएं क्या कहती हैं इसे जानने के लिए लोग काफी उत्सुक होते हैं। कितनी किसकी आयु होगी, कौन कितनी तरक्की करेगा यहां तक की अमीर या गरीब बनने की भी बात रेखाओं और उंगलियों में छिपी है। आइए जानते हैं, हथेली या उंगलियों में कौन सी खास बातें हैं जो इंसान को अमीर बनाती हैं

Advertisement

उंगलियों में छिपा है धनवान बनने का राज़

हाथ की उंगलियों का लंबा और पतला होना धन के लिए अच्छा माना जाता है। मोटी और छोटी उंगलियां जीवन में होने वाली संघर्ष और परेशानियों को दर्शाती हैं। अगर उंगलियों में गांठें ज्यादा हों तो धन की दशाओं में उतार-चढ़ाव होते रहते है और अगर अंगूठा सख्त हो तो कमाई और बचत दोनों शानदार रहती हैं।

इंसान की हथेलियों का रंग उसकी तिजोरी में जमा धन की स्थिति को उजागर करता है। माना जाता है कि हथेलियों का रंग जितना साफ होगा, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी होगी। वहीं, हथेलियों का कालापन धन की कमी और जीवन में संघर्ष को उजागर करता है। हथेली का पीला पड़ना धन की प्राप्ति और बीमारियों पर खर्चे के संकेत देती है। हथेलियों का गुलाबी रंग समृद्धि और सम्पन्नता के बारे में बताता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *