पीली सरसों से दूर होगी परेशानियां, वास्तु दोष से भी मिलेगी मुक्ति

Share

सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए हर दिन पीली सरसों को घर में छिड़कें। इससे घर की तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।

peeli sarso
Share

जीवन में हर कोई चाहता है कि वह तरक्की करे और घर में सुख-समृद्धि आए। लोग इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन इसके बाद भी मनचाहा फल नहीं मिल पाता। कई बार सब कुछ अच्छा होते हुए भी काम में बाधा या कोई परेशानी आ जाती है। कभी-कभी वास्तु दोष के कारण दिन रात कड़ी मेहनत के बाद भी धन की बरकत नहीं हो पाती। शास्त्रों में कई तरह के उपायों का वर्णन किए गए हैं, जो सुखी जीवन के लिए लाभकारी होते हैं। ऐसा ही कुछ उपाय पीली सरसों से जुड़ा बताया गया है, जिससे वास्तु दोष दूर होने के साथ घर में सुख-समृद्धि का वास होगा।

घर में आती है सुख-समृद्धि

पीली सरसों के उपाय करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। गृह क्लेश, आर्थिक तंगी जैसी सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है।

गुरुवार को पीली सरसों को गंगजाल से शुद्ध करने के बाद सरसों के दानों को कपूर के साथ पीले वस्त्र में बांधकर घर के मेन गेट पर टांग दें। इससे धन से जुड़ी सभी तरह की समस्याएं दूर होती हैं।

नजर दोष के लिए भी पीली सरसों का उपाय काफी कारगर है। पीली सरसों के कुछ दाने सभी कमरों में छिड़क दें। इससे सभी तरह के वास्तु दोष और नजर दोष दूर होते हैं।

वहीं, सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए हर दिन पीली सरसों को घर में छिड़कें। इससे घर की तिजोरी हमेशा भरी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *