Advertisement

CharDham Yatra: जानें कौन हैं स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ?, जो ठंड में शुरू करेंगे चारधाम की यात्रा

Share
Advertisement

CharDham Yatra: उत्तराखंड में ठंड के मौसम में चारधाम की यात्रा बंद कर दी जाती है। लेकिन इस बार इतिहास में पहली तफा होगा की जब कड़ाके की ठंड के बीच चार धाम यात्रा की शुरुआत होगी। वहीं आपको बता दें कि यात्रा की शुरुआत जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद करेंगे। और 7 दिन की ये यात्रा 27 दिसंबर 2023 से शुरू होगी , जो 2 जनवरी 2024 को इसका समापन होगा।

Advertisement

कौन हैं अविमुक्तेश्वरानंद जी ?

बताया जाता है कि 15 अगस्त 1969 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का जन्म हुआ। और इनका मूल नाम उमाशंकर है। इनके स्वर्गवासी माता-पिता का नाम पंडित राम सुमेर पांडेय और माता अनारा देवी है। इसी के साथ स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद प्राथमिक शिक्षा प्रतापगढ़ में ही हुई। लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए 9 साल की उम्र में परिवार की सहमति के बाद वह गुजरात चले गए। फिर यहां धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज के शिष्य ब्रह्मचारी रामचैतन्य के सानिध्य में गुरुकुल में संस्कृत शिक्षा ग्रहण की।

काशी में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का सानिधय हुआ प्राप्त

वहीं काशी में स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का इनको सानिधय प्राप्त हुआ। इसके बाद यहां उन्होंने दंडी दीक्षा ली। फिर गुजरात की द्वारका-शारदा पीठ और उत्तराखंड की ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के ब्रह्मलीन होने के बाद अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिष पीठ के नए शंकराचार्य बने।

गंगा सेवा लेकर मंदिर बचाओ अभियान तक अहम भूमिका रही

गौरतलब है कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने गंगा सेवा अभियान यात्रा काशी से निकाली। फिर 2015 में संतों पर लाठी चार्ज के विरोध में अन्याय प्रतिकार यात्रा निकाली थी। और वाराणसी में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में उन्होंने मंदिर बचाओ आंदोलन निकालकर उन्होंने देश भर के सनातन हिंदुओं को जागृत किया था।

इस तरह होगी 7 दिन की शीतकालीन चार धाम यात्रा

कहा जा रहा है कि हरिद्वार में श्रीशंकराचार्य मठ से 27 दिसंबर 2023को यात्रा  शुरू होगी। इसके बाद 28 और 29 दिसंबर को उत्तरकाशी, 30 दिसंबर को भगवान केदारनाथ की शीतकालीन पूजा स्थली ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर, 31 दिसंबर को बद्रीकाश्रम हिमालय, नए साल में 1 जनवरी 2024 को ज्योतिर्मठ और 2 जनवरी को हरिद्वार में यात्रा का समापन होगा।

ये भी पढ़ें : https://hindikhabar.com/international/serbia-anti-government-protests-news-in-hindi/

FOLLOW US ON : https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *