Advertisement

Char dham Yatra 2022: कैसे पहुंचे चार धाम तक, जानिए

Share

भारत ने सीमावर्ती इलाकों में अब बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के निर्माण में बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए। जिससे Char dham Yatra में काफी सुधार हुए है।

चार धाम यात्रा
Share
Advertisement

लाखों लोग अपनी आध्यात्मिक क्षुधा को पूरा करने के लिए हर साल चार धाम की यात्रा पर जाते हैं। चार धाम यात्रा के 4 प्रमुख पवित्र स्थलों में से एक – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ (जिन्हें चार ‘धाम’ कहा जाता है) । ये यात्रियों के लिए एक खास अनुभव से कम नहीं है। प्रत्येक स्थानों का अपना अलग-अलग और पौराणिक इतिहास रहा है।

Advertisement

1950 तक उत्तराखंड के चार सबसे पवित्र स्थलों की ओर जाना बहुत कठिन था क्योंकि उस समय श्रद्धालु पैदल चलकर इस यात्रा को पूरा करते थे। 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद, भारत ने सीमावर्ती इलाकों में अब बेहतर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे के निर्माण में बड़े पैमाने पर प्रयास किए गए।

आम तौर पर, चार धाम यात्रा पश्चिम से भ पूर्व में की जाती है, यह दर्शाता है कि यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है, और गंगोत्री से गुजरते हुए, केदारनाथ और अंत में बद्रीनाथ धाम पर खत्म होती है। अब सवाल आता है कि चार धाम तक कैसे पहुंचे? अधिक्तर लोगों को ये नहीं पता होता है कि यहां जाने के क्या तरीके है आर्थात कैसे जाया जाए। तो हम आपको बताएंगे कि यात्रा शुरू करने के दो तरीके है।

चार धाम तक कैसे पहुंचे? – How to reach Char Dham

1- सड़क मार्ग
2- हेलीकॉपटर

  1. सड़क मार्ग से

सड़क मार्ग से चार धाम यात्रा हरिद्वार, दिल्ली, ऋषिकेश,और देहरादून से शुरू कर सकते हैं। चार धाम से सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और कोटद्वार में हैं। स्टेशन से बसें, टैक्सी और निजी कैब आसानी से मिल जाती है। ये वो सड़क मार्ग जिनसे होते हुए आप अपनी यात्रा करेंगे।

चार धाम यात्रा को पूरा करने का मार्ग: हरिद्वार – ऋषीकेश – बरकोट – जानकी चट्टी – यमुनोत्री – उत्तरकाशी – हरसिल – गंगोत्री – घनसाली – अगस्तमुनि – गुप्तकाशी – केदारनाथ – चमोली गोपेश्वर – गोविन्द घाट – बद्रीनाथ – जोशीमठ – ऋषीकेश – हरिद्वार

2. हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर द्वारा सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से चार धाम के लिए हेलीकाप्टर सेवा उपलब्ध है। हेलीकॉप्टर सेवा देहरादून से खरसाली तक है, जो यमुनोत्री मंदिर से लगभग 6 किमी दूर है। हरसिल हेलीपैड गंगोत्री मंदिर के लिए निकटतम हेलिपैड है, जो मंदिर से 25 किमी दूर स्थित है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के हेलिपैड भी मंदिर के पास स्थित हैं।

हेलीकॉप्टर मार्ग – देहरादून (सहस्त्रधारा हेलीपैड) – यमुनोत्री (खरसाली हेलीपैड) – गंगोत्री (हरसिल हेलीपैड) – गुप्तकाशी हेलीपैड – केदारनाथ हेलिपैड – गुप्तकाशी – बद्रीनाथ – देहरादून

चार धाम दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर कैसे बुक करें? – How to Book Helicopter Ticket

देहरादून से चार धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध है,सहस्त्रधारा हैलीपेड। हेलीकॉप्टर की बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकती है। सेरसी, फाटा, और गुप्तकाशी से चार धाम यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाएं मिलती हैं। इनकी ऑफिशल वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं। वरना हेलिपैड पे इनके काउंटर्स भी उपलब्ध हैं। जहाँ से आप उसी समय बुकिंग कर सकते हैं। वैसे हेलीकॉप्टर टिकट को एडवांस बुक करना सही है। क्योंकि उसी समय वहां जा के हेलीकॉप्टर टिकट मिलने की संभावना कम होती है।

यह भी पढ़ें: Chardham Yatra 2022 कब से शुरू होगी, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी डिटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें