रिलायंस जियो ने स्पेस फाइबर टेक्नोलॉजी की पेश, यह दूरदराज के इलाकों तक सैटेलाइट के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट पहुंचाएगी

रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने आज, यानी शुक्रवार (27 अक्टूबर), दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023’ कार्यक्रम में ‘Jio स्पेस फाइबर’ टेक्नोलॉजी की घोषणा की। जियो की यह तकनीक दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा देगी।
जियो इंफोकॉम प्रगति क्षेत्र में पहला स्टॉल है। प्रधानमंत्री मोदी को आकाश अंबानी ने जियो एयर फाइबर और स्पेस फाइबर सहित अन्य नवीनतम तकनीक की जानकारी दी। यहां जियो भारत उपकरण भी दिखाया गया है। PM ने भी इस फोन को देखा।
Jio Space Fiber सस्ती कीमतों पर देश भर में उपलब्ध होगा
“जियो स्पेस फाइबर” एक गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी है जो सैटेलाइटों पर आधारित है और जहां फाइबर केबल से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी पाना मुश्किल है। “Jio Space Fiber” सेवा देश भर में अत्यधिक आकर्षक दरों पर उपलब्ध होगी।
इन चार दूरस्थ भारत स्थानों को जियो स्पेस फाइबर से जोड़ा
जियो स्पेस फाइबर पहले ही भारत के चार सबसे दूरस्थ स्थानों से जुड़ गया है। गिर (गुजरात), कोरबा (छत्तीसगढ़), नबरंगपुर (ओडिशा) और जोरहाट (असम) ये क्षेत्र हैं। यह सेवा कंपनी के सैटेलाइट टेलीकम्युनिकेशन (SES) से मिलेगी।
‘जियो स्पेस फाइबर’ पर रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने क्या कहा?
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, ‘जियो ने भारत में लाखों घरों और व्यवसायों को पहली बार ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रोवाइड कराया। जियो स्पेस फाइबर के साथ हम अभी तक अनकनेक्टेड लाखों लोगों को कवर करेंगे। ऑनलाइन सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और मनोरंजन सेवाओं तक जियो स्पेस फाइबर हर किसी को, हर जगह कनेक्ट कर सकेगा।’
ये भी पढ़ें: आसमान से पैसों की बारिश! शख्स ने गिराए 10 लाख डॉलर के नोट, वायरल हो रहा है ये वीडियो