कुत्ते को मारने से मना किया तो पत्नी और बच्चो को मार डाला, फिर कर लिया सुसाइड

Share

महाकाल की नगरी उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कुत्ते को मारने से मना करने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को तलवार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद आत्महत्या कर ली जिसके बाद दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। 

दरअसल मामला बड़नगर तहसील के बलौदा गांव का है। आरोपी शराब के नशे में धुत था। इस दौरान घर के पास कुत्ता भौंक रहा था। गुस्से में आरोपी तलवार लेकर कुत्ते को मारने जा रहा था। इस दौरान पत्नी उसे रोकने पहुंची और समझाने लगी तो आरोपी झगड़ने लगा। गुस्से में आकर उसने तलवार से अपनी पत्नी को काट दिया। इतना ही नहीं इसके बाद 14 वर्षीय बेटे योगेंद्र और 17 वर्षीय बेटी नेहा की हत्या कर खुद की गर्दन काट ली। घटना के दौरान दो बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद दोनों पुलिस और ग्रामीणों के पास पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही बड़नगर पुलिस, एफएसएल टीम और अन्य सभी टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंची।  

बता दें प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे आरोपी गार्ड राजपाल कुत्ते को घुमा रहा था। इस दौरान एक अन्य कुत्ता आ गया और दोनों कुत्ते लड़ने लगे। इस दौरान एक परिवार ने आपत्ति ली तो बहस हो गई। विवाद बढ़ा तो गार्ड भागते हुए घर गया और बंदूक लेकर पहली मंजिल पर पहुंचा और गोलियां चलाने लगा। लोग जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। राहुल और विमल को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। ज्योति (30) पति राहुल, सीमा ( 36 ) पति सुखराम, कमल (50) पिता कड़वा, मोहित (21) पिता भीम सिंह, ललित (40) पिता नारायण बोरसे और प्रमोद सभी एमवायएच में भर्ती है।

ये भी पढ़ें: एक और सीमा हैदर पहुंची यूपी, कोरियन लड़की ने UP के छोरे से रचाई शादी