इसी महीने Realme 12 Pro 5G सीरीज होगी लॉन्च, एक्सपेक्टेड शुरुआती कीमत ₹25,000

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस महीने यानी जनवरी में ‘रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G’ लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। हालांकि, अभी तक रियलमी ने डेट कंफर्म नहीं की है।
कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है, ‘XX जनवरी 2024 को रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 12 प्रो सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो 5G और प्रो+ 5G लॉन्च करेगी। रियलमी ने बताया है कि अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में सोनी IMX890 OIS सेंसर और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिलेगा।
इसके अलावा, कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन नहीं बताए हैं, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स ने इसके बारे में बताया है. आइए इन रिपोर्टों के आधार पर फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले : 12 प्रो सीरीज के दोनों फोन में कंपनी 6.7 इंच का कर्व एमोलेड डिस्प्ले दे सकती है, जिसमें 2412×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा।
- फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी 12 प्रो में 16MP का फ्रंट कैमरा और 12 प्रो+ में 32MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
- रियर कैमरा : फोटोग्राफी के लिए कंपनी रियलमी 12 प्रो में 50MP + 32MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दे सकती है। जबकि, रियलमी 12 प्रो+ में 64MP + 50MP + 8MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।
- प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए 12 प्रो में स्नैपड्रैगन 6 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। जबकि 12 प्रो+ में स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है।
- बैटरी : रियलमी 12 प्रो सीरीज 5G के दोनों फोन में कंपनी पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दे सकती है।
ये भी पढ़ें: Ram Mandir: मॉरीशस का बड़ा ऐलान, हिंदू धर्म के लोगों को प्राण प्रतिष्ठा के दिन 2 घंटे का देगी ब्रेक