ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में इन प्लेयरों की होगी वापसी

India vs Australia

India vs Australia

Share

टीम इंडिया के धाकड़ ऑल राउंडर एवं मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। लंबे अरसे के बाद 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट मैच में जडेजा टीम में दिखेंगे।

रविंद्र जडेजा ने नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। बताया जा रहा है गूरुवार से ही जडेजा टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे। इस दौरान वह गुरुवार से ही नागपुर में नेट प्रैक्टिस करेंगे।

BCCI ने दिया परमिशन

बेंगलुरु में NCA ने फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद प्रमाण पत्र दिया। उसके बाद BCCI ने भी नागपुर में 5 दिवसीय कैम्प ज्वाइन करने की परमिशन दे दी। आपको बता दें कि नागपुर में टीम इंडिया का 2 से 6 फरवरी तक प्रैक्टिस कैम्प होगा।

एशिया कप के दौरान हुए थे चोटिल

अगस्त 2022 में खेले गए एशिया कप के दौरान रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए थे। उसके बाद 6 महिनों से वह पिच से दूर रहे। एशिया कप के दौरान जडेजा के घुटने में चोट लग गई थी। सर्जरी के इलाज के बाद वह फिर से एक बार खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

जसप्रीत बुमराह ने भी बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह भी टीम में आने के लिए NCA में ही है। सूत्रों के मुताबिक वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आखिरी 2 टेस्ट मैचों में वापसी कर सकते है। आपको बता दें कि रविंद्र के साथ श्रेयस अय्यर भी NCA में ही थे। लेकिन NCA ने अभी उन्हें पूरी तरह फिट नहीं बताया। श्रेयस अब 17 फरवरी से दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा हो सकते है।

ये भी पढ़े: Uma Bharti: यूपी में लगाएंगी गऊ अदालत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *