Randeep Hooda जल्द करेंगे गर्लफ्रेंड Lin Laishram से शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया कार्ड

randeep hooda Lin Laishram
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी शादी की घोषणा कर दी है। एक्टर जल्द ही अपनी प्रेमिका लिन लैशराम (lin laishram) से शादी करेंगे। रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर करके अपने फैंस को पूरी जानकारी दी।
रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग किया अपनी शादी का ऐलान
एक्टर ने इस गूड न्यूज़ को अपने इंस्टाग्राम अकांडट पर पोस्ट किया। 29 नवंबर को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम शादी करने वाले हैं। मणिपुर के इम्फाल में कपल सात फेरे लेंगे। रणदीप के इस पोस्ट पर भी बहुत से कमेंट्स हैं। फैंस एक्टर को शादी के शुभकामनाएं दे रहें हैं।
रणदीप से 10 साल छोटी हैं लिन लैशराम
रणदीप और लिन काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों को एक दूसरे के साथ कई बार देखा गया है। रणदीप हुड्डा लिन लैशराम से उम्र में 10 साल बढ़े है. रणदीप की उम्र 47 हैं और लिन की 37 साल हैं।
मुंबई में होगा रिसेप्शन
रणदीप हुड्डा अपनी शादी के लिए बहुत उत्साहित हैं। कपल एक गुप्त शादी कर रहे हैं, जहां उनके करीबी दोस्तों और घरवाले ही शामिल होंगे। शादी की थीम माईथोलॉजी पर आधारित होगी। शादी के बाद कपल एक बड़ी रिसेप्शन पार्टी को मुंबई में आयोजित करेंगे, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल होंगी।
रणदीप हुड्डा की कामकाज की बात करें तो वह जल्द ही अपनी आगामी फिल्म “सार्जेंट” में दिखाई देंगे। हाल ही में फिल्म का उत्कृष्ट ट्रेलर हुआ है, जिसे दर्शकों ने काफी पंसद किया है।