ऑल ब्लैक लुक में धोनी के शहर रांची पहुंचे सचिन तेंदुलकर को याद आ गया अपना बचपन, मनाया जन्मदिन

Sachin Tendulkar

Sachin Tendulkar

Share

Ranchi: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने रांची में युवा फाउंडेशन का दौरा किया। सचिन ऑल ब्लैक लुक में थे, इस दौरान उन्होंने बताया, “हमारा फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में काम करता है। हम युवा फाउंडेशन का सहयोग कर रहे हैं। यहां आकर मुझे युवा फाउंडेशन के बारे में बहुत कुछ पता चला। बच्चों को खेलते हुए देखकर मुझे अपना बचपन याद आ गया। इनके साथ मैंने जन्मदिन का केक भी काटा।”

पत्नी अंजलि संग पहुंचे हैं रांची

Ranchi: दिग्गज तेंदुलकर रांची अकेले नहीं बल्कि अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे हैं। रांची एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर की एक झलक पाने के लिए लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। सभी सचिन-सचिन के नारे लगा रहे थे। दिग्गज तेंदुलकर रांची में फुटबॉल खेलने वाली युवा लड़कियों को प्रोत्साहित करने के लिए गए हैं।

मीडिया से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा, “मैं अपनी फाउंडेशन के लिए रांची आया हूं। हमारा सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन यहां युवा फाउंडेशन के साथ काम करता है। इसलिए मैं युवा लड़कियों को देखने आया हूं जो फुटबॉल खेलती हैं और उन्हें प्रोत्साहित करूंगा। इस ट्रिप के पीछे इसके अलावा कोई मकसद नहीं है।”

सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

Ranchi: गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 48.52 की औसत से कुल 34357 रन स्कोर किए। इस दौरान उनके बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले, उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला। टेस्ट में तेंदुलकर ने 53.78 की औसत से 15921 रन, वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन और इकलौते टी20 इंटरनेशनल में 10 रन बनाए। तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।

ये भी पढ़ें: हिंदुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए, सरकार बनते ही खत्म करेंगे अग्निवीर योजना- राहुल गांधी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *