Advertisement

Rampur: आजम खान ने जनसभा में ख़ुद को कहा भिखारी, ‘भेड़ों की जिंदगी…’

Share
Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान ने देर रात दो जनसभाओं को संबोधित किया। पहली जनसभा सेफ़नी नगर पंचायत में की और उसके बाद दूसरी जनसभा शाहबाद नगर पंचायत में की गई। बात करें शाहबाद नगर पंचायत में जनसभा की तो जनसभा में आज़म खान ने हाथ फैला कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वसीम खान के लिए जनता से वोट मांगे।

Advertisement

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान जनसभा में अपनी स्पीच के दौरान जनता पर भड़के। आजम खान की स्पीच के दौरान जनता काफी शोर मचा रही थी, जिस पर आजम खान भड़क गये और कहा चुप हो जाइए क्या कोई बोलने की बेमारी हो गयी है। कुछ तो सलीका करो कोई नज़्म तो रखो जिंदगी में कैसे जिओगे।

आज़म कहा ने अपने तल्ख अंदाज़ में जनता को भेड़ो से भी कंपेयर किया। उन्होंने कहा भेड़ों की जिंदगी गुजार के कैसे जिओगे। क्या हो गया है तुम्हें तुम लोग एक जगह खड़े नहीं हो सकते, आजम खान ने कहा तुमसे ज्यादा डिसिप्लिन किसमें था तुम्हारी नमाज का वक्त एक, तुम्हारी अजान का वक्त एक, तुम्हारा पैदा होने का वक्त और तुम्हारा मरने का वक्त है,आजम खान ने कहा हम तो तुम्हारे लिए आए हैं तुमसे मांगने आए हैं अब बताओ मांगने वाला क्या लाता है खुले हुए हाथ किसके होते है भिखारी के होते हैं हमारी हैसियत क्या है एक भीख मांगने वाले की है। आज़म खान ने कहा हम भिकारी तो हैं कोई हाथ पर वोट रख देता है, कोई नोट रख देता है, कोई थूक देता है, कोई अंगारा रख देता है उस सब को समेटकर हम तुम्हारे बच्चे के लिए कलम खरीद कर लाते हैं चाकू खरीद कर नहीं लाते हैं।

आजम खान ने कहा हमें याद है जिस दिन हमारी तस्वीर अखबारों में छपी थी हम एक जिंदा लाश थे शायद इसी जैसा कलम हमारे कुर्ते की जेब में लगा हुआ था। हमने कपड़े बदलते वक्त अपनी औलाद से ये कहा था बेटे कलम जरूर लगा देना ताकि हम वहां तक अगर जिंदा ना पहुंचे तो यह लाश कलम वाली लाश कहलाए यह लाश बिना क़लम की ना कहलाए।

आजम खान ने कहा रामपुर को मैंने पहचान दिलाई 40 साल की मेहनत के बाद मैंने तुम्हारे माथे से इस बदनामी के कलंक को हटाया था। आज दौरे हाफिज ने 80 लाख रुपए की क़ीमत का चाकू लगाकर तुम्हारे हाथ से कलम लेने का काम किया है। आजम खान ने कहा तुम यही चाहते हो तुम्हारे बीच चाकू बांट दिए जाएं या कलम बांट दिए जाए आज़म खाने सपा प्रत्याशी वसीम खां के लिए जनता से वोट की अपील की।

(रामपुर से सुरेश दिवाकर की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *