Ram Mandir: आज से श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के VIP दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल

Ram Mandir: आज से श्रद्धालु कर सकेंगे रामलला के VIP दर्शन, विशिष्ट और आरती पास की सुविधा भी हुई बहाल
Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में शनिवार से वीआईपी दर्शन शुरू हो जाएंगे. रामनवमी मेले के कारण मंदिर ट्रस्ट द्वारा 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन और पास के जरिए होने वाले दर्शन पर रोक लगा दी गई थी. वहीं जिन लोगों ने पहले ही 15 से 18 अप्रैल तक दर्शन के लिए स्लॉट बुक किए थे ट्रस्ट की ओर से उनके पास भी निरस्त कर दिए गए थे. वहीं अब मेले के समापन के बाद आज से पास के माध्यम से दर्शन और आरती की सुविधा को फिर से बहाल हो जाएगी.
बता दें कि अयोध्या राममंदिर में रामलला के दर्शन के लिए ट्रस्ट की ओर से विशिष्ट दर्शन के लिए दो नई श्रेणी बनाई गई हैं. इस श्रेणी में श्रद्धालुओं को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे के बीच दो-दो घंटे के छह अलग-लगल स्लॉट मिलती है. सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए हर स्लॉट में 100 पास जारी किए जाते हैं. जिसमें से 20 पास ऑनलाइन बनते हैं और 80 पास ट्रस्ट के माध्यम से बनाए जाते हैं. एक दिन में कुल 600 पास जारी किए जाते हैं.
Ram Mandir: आज लद्दाख के उप राज्यपाल रामलला के करेंगे दर्शन
लद्दाख के उप राज्यपाल डॉ. बीडी मिश्र आज अयोध्या आएंगे. वह सुबह करीब 11 बजकर 25 मिनट पर महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. इसके बाद वह वहां से सड़क मार्ग से अयोध्या धाम के लिए रवाना होंगे. और सुबह करीब 11.45 बजे रामलला के दर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पहले चरण में कुल 60.03% वोटिंग…यूपी में 57.61%, उत्तराखंड में 53.64% मतदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप