Ram Mandir Pran Pratishtha: राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार, कहा वह ‘काल्पनिक दुनिया में रहते हैं
Ram Mandir Pran Pratishtha
इन दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में व्यस्त हैं। वहीं आज इस यात्रा का तीसरा दिन है। इस तीसरे दिन में राहुल गांधी भी यात्रा में मौजूद रहे। आपको बता दें कि इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता रहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए राम मंदिर(Ram Mandir Pran Pratishtha) के न्योते को ठुकराने को लेकर अपना स्पष्टीकरण पेश किया है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है।
भाजपा ने किया पलटवार
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होनें कहा कि मेरी राय में राहुल गांधी काल्पनिक दुनिया में रहते हैं, लेकिन भारत के लोग काफी समझदार हैं। भारत के लोग राहुल गांधी की रजनीति तो समझते हैं। राजीव ने कहा कि हम यह फैसला भारत की जनता पर छोड़ेंगे कि उन्हें राहुल गांधी को क्या जवाब देना चाहिए।
राम मंदिर के न्योते पर बोले राहुल गांधी
यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर अपना स्पष्टीकरण पेश करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होनें कार्यक्रम को लेकर कहा कि भाजपा और संघ आरएसएस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया गया है। ये कार्यक्रम अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस के इर्द-गिर्द है।
शंकराचार्य ने कहा धार्मिक कार्यक्रम नहीं
राहुल गांधी ने अपने इस बयान में आगे कहा कि शंकराचार्यों ने भी इसे स्वीकार नहीं किया है। उन्होने भी इसे धार्मिक कार्यक्रम मानने से इंकार कर दिया है। वहीं इसी के साथ उन्होनें खुद के मंदिर में ना जाने को लेकर कहा कि वे अब राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना। मेरी दिलचस्पी उसमें नहीं है।
यह भी पढ़े:Bayana MLA Viral Video: राजस्थान महिला विधायक का ‘डीपफेक’ वीडियो वायरल, FIR दर्ज
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar