Ram Mandir Inauguration: मंदिर का न्योता ठुकराने पर राहुल गांधी का स्पष्टीकरण, ‘राजनीतिक मोदी कार्यक्रम बना दिया’
Ram Mandir Innaugration
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम(Ram Mandir Innaugration) में शामिल ना होने को लेकर अपना स्टैंड स्पष्ट कर दिया है। कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर राहुल गांधी बोले कि 22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम है। हम सभी धर्मों के साथ हैं।
सभी धर्मों के साथ हैं हम
राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी धर्मों के साथ हैं। मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना है। मैं उसमें इंट्रेस्टेड नहीं हूं. मुझे मेरे धर्म को शर्ट पर पहनने की जरूरत नहीं है. हालांकि, जो भी वहां जाना चाहता है, वो जा सकता है. लेकिन हम उस दिन वहां नहीं जाएंगे. हमारी पार्टी से भी कोई वहां जा सकता है. लेकिन हम राजनीतिक इवेंट में नहीं जाएंगे.’
धर्म के साथ रखता है निजि रिश्ता
कांग्रेस नेता ने अपने बयान में आगे कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि जो सचमुच धर्म को मानता है। वह धर्म के साथ एक निजि रिश्ता रखता है। मैं धर्म के सिद्धांतों से अपनी जिंदगी जीने की कोशिश करता हूं. लोगों के साथ ठीक से बर्ताव करता हूं, उनकी इज्जत रखता हूं. मैं नफरत नहीं फैलाता हूं’।
बीजेपी ने बना दिया राजनीतिक कार्यक्रम
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने मिलकर इस कार्यक्रम को राजनीतिक नरेंद्र मोदी कार्यक्रम बना दिया है। यह कार्यक्रम संघ और बीजेपी का प्रोग्राम बन गया है। उन्होनें बताया कि इसी कारण कांग्रेस अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में ना जाने की बात कही है। हम सभी धर्मों को मानने और उनका सम्मान करने वालों में से हैं. हिंदू धर्म के सबसे बड़े नेतृत्वकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे हैं. उन्होंने भी इसे राजनीतिक कार्यक्रम बताया है। आपको बता दें कि इस बात को कांग्रेस नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया है।
यह भी पढ़ें: Copilot Pro launched: अब आप भी बन सकते हैं CopilotGPT, बस करना होगा यह काम
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar