मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को मिला उद्घाटन समारोह में आने का न्योता.. पहले की थी नहीं आने की अपील

Ram Mandir Inauguration

लालकृष्ण आडवाणी को मिला राम मंदिर का निमंत्रण

Share

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 के राम मंदिर उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया गया है.

विश्व हिंदु परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया. रामजी के आंदोलन के बारे में बात हुई. दोनों वरिष्ठों ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे.’

पहले की गई थी नहीं आने की अपील

इससे पहले राम मंदिर के निर्माण के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि हमने उनसे उम्र संबंधी कारणों को ध्यान में रखते हुए उनसे यहां नहीं आने की अपील की है. उन्होंने कहा, “प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की सभी तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी को शुरू होगी जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी,” जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे.

उन्होंने इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए लोगों का विस्तृत विवरण देते हुए कहा, ‘दोनों (आडवाणी और जोशी) परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया है.’

Ram Mandir Inauguration: किस-किस को भेजा गया है निमंत्रण?  

चंपत राय ने आगे बताया, ‘विभिन्न परंपराओं के 150 साधु-संतों और छह दर्शन परंपराओं के शंकराचार्यों सहित 13 अखाड़े इस समारोह में भाग लेंगे. कार्यक्रम में लगभग चार हजार संतों को न्योता दिया गया है. इसके अलावा 2200 अन्य मेहमानों को भी न्योता भेजा गया है.” राय ने बताया कि काशी विश्वनाथ, वैष्णोदेवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों, धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी उद्घाटन समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.’ 

इस दिन से आम लोग भी कर सकेंगे दर्शन

प्रतिष्ठा समारोह के बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी. वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *