Ram Mandir: आप पार्टी के सुंदरकांड पाठ करवाने पर बीजेपी का तंज, ‘चुनाव से पहले सुंदरकांड पाठ याद आता है’

Ram Mandir
16 जनवरी मंगलवार से दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सुंदरकांड पाठ(Ram Mandir) प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम को दिल्ली की आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि सुंदरकांड पाठ में पार्टी के बड़े-बड़े नेता शिरकत करेंगे। सीएम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस कार्यक्रम में अपनी पत्नी के साथ शामिल होने वाले हैं। वहीं अब भाजपा द्वारा इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी पर सवाल खड़े किए गए हैं।
भाजपा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ उठाए सवाल
इस कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक गलियारों में सियासत होना शुरु हो चुकी है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा आप पार्टी के खिलाफ सवाल खड़े किए जा रहे हैं। भाजपा प्रवक्ता बांसुरी सवराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही सीएम केजरीवाल को सुंदरकांड का पाठ याद आता है। उन्होनें कहा कि इससे पूर्व में भी सीएम केजरीवाल ने MCD चुनाव के दौरान सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया था, और अब जनरल इलेक्शन से पहले भी सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि इस सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज की प्रतिक्रिया सामने आई है।
सौरव भारद्वाज ने दिया जवाब
भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरव भारद्वाज ने देते हुए कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए निमंत्रण मिला की नहीं इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन दिल्ली सरकार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार कार्यक्रम आयोजित करेगी।
भाजपा के सवाल पर प्रतिक्रया देते हुए भारद्वाज बोलें कि यह गलतफहमी हैं कि अगर आप खुद किसी पार्टी को हिंदु धर्म की ठेकेदारी देस दोगे तो वो पार्टी ले लेगी। यह बिल्कुल गलत है। नेता किसी न किसी धर्म से हैं. वो धर्म में आस्था रखते हैं. इसमें कोई दिक्क़त नहीं है. सभी को करना चाहिए. कुछ लोग तो ये भी कह रहे हैं कि क्योंकि चुनाव हो रहे हैं तो अधूरे मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है. लेकिन हम विरोध नहीं कर रहे बल्कि प्राण प्रतिष्ठा हो रही है तो करें।
Follow Us On: https://twitter.com/HindiKhabar