Ram Mandir: स्वच्छता अभियान में शामिल हुए अनुराग ठाकुर, हनुमान मंदिर में की सफाई

Ram Mandir: प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पूरे देश के तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी इसमें हिस्सा लिया है। अनुराग ठाकुर आज (16 जनवरी) को कनॉट प्लेस के पास हनुमान मंदिर में सफाई करते नजर आए हैं। उन्होंने इस दौरान जनता से भी अपने आसपास के इलाकों में सफाई रखने की अपील की।
Ram Mandir: ‘500 वर्षों की प्रतीक्षा पूरी हुई’
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 500 सालों का इंतजार और 500 सालों की प्रतिज्ञा पूरी होने जा रही है। अनुराग ठाकुर ने देशवासियों से स्वच्छता अभियान में जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, ‘पीएम मोदी ने देश भर के मंदिरों को साफ करने के लिए सभी से आग्रह किया है। मैंने भी इस अभियान में भाग लिया। मैं नागरिकों को बताना चाहता हूं कि रखरखाव से बड़ी कोई भक्ति नहीं है।’
‘गंदगी फैलाने वालों से सफाई का अनुरोध’
Hindi News: अनुराग ठाकुर ने जगह-जगह कूड़ा फैलाने वाले लोगों से भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि वे लोग जो बाहर कूड़ा फैलाते हैं, मेरा उनसे अनुरोध है कि कूड़ेदान का इस्तेमाल करें और भारत को सुंदर बनाने का काम करें।
हनुमान मंदिर में की पूजा
अनुराग ठाकुर ने स्वच्छता अभियान के दौरान प्राचीन हनुमान मंदिर में भी पूजा की। उन्होंने शिवलिंग पर दूध चढ़ाया। अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में मंदिर में जय श्री राम के नारे भी लगे।
निशिकांत दुबे ने भी लिया हिस्सा
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने भी स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने 14 से 22 जनवरी तक देशभर के मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान चलाने की अपील की थी। वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बाद राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आज मैंने यहां सफाई अभियान में हिस्सा लिया।’
ये भी पढ़ें: WEF की बैठक का दूसरा दिन, CM रेवंत रेड्डी ने शुरू किया ‘तेलंगाना में निवेश’ अभियान
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar