राम जन्मभूमि आंदोलन सिखों ने शुरू किया : राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव के अवसर पर लखनऊ के आलमबाग गुरुद्वारे में माथा टेका। इसके बाद राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सिख समुदाय ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए बहुत कुछ किया है।
रक्षा मंत्री ने कहा कि यह सिख ही थे, जिन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन की शुरूआत की थी और उनके योगदान को कोई भी भारतीय भूल नहीं सकता। सिंह ने एक्स पर कहा कि उत्तरप्रदेश के लखनऊ के आलमबाग में स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारे में श्री गुरू ग्रंथ साहिब के प्रकाश उत्सव के आयोजन में सम्मिलित हुआ।
ज्ञान और करूणा का सागर है
राजनाथ सिंह ने कहा कि श्री गुरू ग्रंथ साहिब ज्ञान और करूणा का ऐसा सागर है, जिसमें गोते लगाकर हर आदमी को सही राह मिल सकती है। इसमें दिया गया ज्ञान, समय और सीमाओं के बंधन से मुक्त है। निस्वार्थ सेवा, शांति और बंधुत्व का संदेश देने वाले श्री गुरू ग्रंथ साहिब सिर्फ सिख समाज के लिए ही नहीं, बल्कि हर भारत के नागरिक के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
अपने कर्तव्यों के बारे में कोई बात नहीं करता
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन सिखों ने ही शुरू किया था। रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि अब हर कोई अपने अधिकारों के बारे में केवल बात करता है, किंतु अपने कर्तव्यों के बारे में कोई बात नहीं करता। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई समुदाय है, जिसका भारत के लिए बलिदान देने वालों का प्रतिशत और सेना में उनका प्रतिशत उनकी जनसंख्या से ज्यादा है तो वह सिख समुदाय है।
यह भी पढ़े : Assembly Election 2023: भारत निर्वाचन आयोग ने राजकुमार राव को बनाया राष्ट्रीय आइकन