Raksha Bandhan 2024: 18 या 19 अगस्त किस दिन है रक्षाबंधन ? जानने के लिए देखे पूरी ख़बर
Raksha bandhan 2024: रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा पर मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। इस मौके पर सभी बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो एक प्रकार का रक्षा सूत्र है। इसमें बहनें पहले भगवान विष्णु की पूजा कर उनका आशीर्वाद लेती हैं। बहनें अपने भाइयों की सफलता और प्रगति की कामना करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं।
तब भाइयों को तिलक लगाकर, आरती उतारकर, राखी बांधकर मिठाई खिलाती हैं। बाद में भाई अपनी बहनों को बहुत कुछ देते हैं और उनकी रक्षा करने का वादा करते हैं। अगर आप भी रक्षाबंधन का त्योहार को लेकर कंफ्यूज है, तो ना हो। आज हम आपकी सारी कंफ्यूजन को दूर किए देते है। आइए जानते है कब है रक्षाबंधन का त्योहार 18 या 19
कब है रक्षाबंधन?
इस बार सावन पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 18 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट से होगी ,जो अगले दिन यानी 19 अगस्त को पूरे दिन रहेगी। और रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार के दिन मनाया जाएगा।
रहेगा भद्रा का साया
वहीं पंचांग के अनुसार, 18 अगस्त की रात 2 बजकर 21 मिनट से भद्रा की शुरुआत होगी, जो अगले दिन 19 अगस्त को 1 बजकर 24 मिनट तक रहने वाली है। भद्रा में रक्षा सूत्र बांधने शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में 19 अगस्त को दोपहर में 1 बजकर 24 मिनट के बाद राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है।
यह भी पढ़ें: https://hindikhabar.com/up-police-exam-city-slip-news-in-hindi/
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार 19 अगस्त सोमवार को दोपहर 1 बजकर 24 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 25 मिनट तक राखी बांधने का शुभ समय है। इसके अलावा, प्रदोष काल में शाम 6 बजकर 56 मिनट से लेकर 9 बजकर 08 मिनट तक राखी बांधने का भी समय उत्तम है।
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप