Rajasthan: NEET एग्जाम से एक दिन पहले फंदे पर लटकता मिला छात्र का शव, 2 वर्ष से कर रहा था तैयारी
Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के बृज नगर में शनिवार देर शाम एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बता दें कि युवक किराये का कमरा लेकर 2 वर्ष से नीट की तैयारी कर रहा था। आज देश में नीट की परीक्षा थी उससे पहले ही युवक देर शाम को फांसी के फंदे पर लटकर आत्महत्या कर ली.
Rajasthan: एक्जाम के एक दिन पहले की आत्महत्या
जानकारी के मुताबिक भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के नगला मिर्चुआ गांव का रहने वाला 18 वर्षीय मनीष कुमार बीते दो साल से भरतपुर शहर में किराये के कमरे में अपने भाई के साथ रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह साल 2023 की नीट की परीक्षा में असफल रहा हो गया था. बता दें कि रविवार को देश में नीट की परीक्षा थी. इससे एक दिन पहले ही भरतपुर के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बीते शनिवार देर शाम को जब उसका बड़ा भाई बाजार से सब्जी लेकर वापस लौटा तो उसने देखा कि उसका छोटा भाई मनीष कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ है. मनीष को फंदे से उतारकर तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Kishanganj: एक 26 वर्षीय महिला ने एक साथ 5 बच्चों को जन्म दिया, जच्चा बच्चा दोनों सलामत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप