Rajasthan News: सोशल मीडिया पर बाबा बालकनाथ ट्रेंड, एक बयान के कारण ट्विटर पर उठी माफी की मांग
Rajasthan News
राजस्थान (Rajasthan News) की सियासी गलियारों में तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बाबा बालकनाथ के एक बयान दिया जिसके कारण माहौल काफी गरमाता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि यह मामला कांग्रेस पार्टी के कार्यकाल के समय का है। हम बात कर रहे हैं राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप प्रोग्राम की। जिसपर एक नया विवाद सामने आया है।
सत्र की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक ने दिया बयान
राजस्थान (Rajasthan News) में इन दिनों विधानसभा सत्र जारी है। इस कार्यवाही के दौरान तिजारा से विधानसभा सीट विधायक बाबा बालकनाथ ने एक बयान दिया। इस बयानबाजी के बाद उन्हें सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनसे इस बयान को लेकर माफी मांगने की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़े: IND Vs ENG: KL राहुल और रवींद्र जडेजा टीम से हुए बाहर, आखिरकार सरफराज खान को मिला मौका
कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना
विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस भ्रष्टाचार में लिप्त पार्टी है. कांग्रेस ने सदैव जो योजना बनाईं, उन योजनाओं के माध्यम से पैसा खा सकते हैं. राशन किट में भी घोटाला हुआ. राजीव गांधी युवा मित्र योजना में भी ऐसा ही हुआ. हम तो खाए, साथ में हमारे कार्यकर्ता भी खाएं. कांग्रेस ने इसी रणनीति के तहत इसे डिजाइन किया. ये सब दिमाग का काम कांग्रेस के अंदर ही है, और किसी दल के अंदर या देश के अंदर नहीं है।
अच्छी योजनाओं के बारे में बात करती कांग्रेस
विधायक ने कहा कि कांग्रेस लगातार अपनी ‘अच्छी योजनाओं’ के बारे में बात करती है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर आपकी योजनाएं ‘अच्छी’ थीं तो आप विपक्ष में ना बैठे होते. योजनाओं के माध्यम से आपने राजस्थान की जनता का जो पैसा खाया, इसी कारण आप उधर बैठे हैं. मैं मानता हूं कि आने वाले समय में आप विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहेंगे.’
यह भी पढ़े:Hanuman Flag Row: हुनमान ध्वज फहराने को लेकर बड़ा बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, जानें पूरा मामला
जल्द आएगा जांच का परिणाम
इस बयान में उन्होनें आगे कहा कि यह लोग बार-बार पूछते है कि जांच का क्या हुआ मैं उनको कहना चाहता हूं कि निश्चिंत रहिए. जांच का परिणाम आएगा, और फिर आपने पिछले 5 साल जो जनता का पैसा खाया है, उसकी वसूली की जाएगी. तब आपको राजस्थान में कहीं भी छिपने की जगह नहीं मिलेगी. आने वाले समय में महसूस होगा कि राजस्थान किस गति से विकास की ओर बढ़ेगा. लेकिन पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार हुआ है। उसके परिणाम को जनता देखेगी।
निश्चित रुप से किया जाएगा वसूल
बाबा बालकनाथ ने आगे कहा कि बुद्धि सबके पास होती है, कुछ इसका इस्तेमाल देश की प्रगति के लिए करते हैं, जबकि कुछ अपने फायदे के लिए. कांग्रेस ने अपनी बुद्धि का प्रयोग खुद के और अपने कार्यकर्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया है। अब इस मामले में खूब प्रदर्शन किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों द्वारा विधायक से मांफी मांगने की मांग की जा रही है।
उनका कहना है कि तिजारा विधायक ने 5000 युवा मित्रों को कांग्रेस का कार्यकर्ता बता दिया है, जो निंदनीय है. इस योजना का लाभ लेने वाले 1-2 युवा नहीं हैं जो वे कुछ भी इल्जाम लगा रहे हैं. 5000 युवा हैं. हम युवा मित्र हैं. जनता के हितेषी. हम ये मांग करते हैं कि बाबा बालक नाथ 5000 युवा मित्रों से माफी मांगें. लोगों ने लिखा कि महंत को भारत में बड़ी पदवी से नवाजा गया है, पर आपने मर्यादा भंग कर दी.’
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप