Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत

Rajasthan: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 की मौत

Share

Rajasthan Accident: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. आज सुबह दिल्ली- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पीछे से आ रही एक ट्रक कार में जा घुसी. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

ट्रक चालक मौके से हुआ फरार

पुलिस के अनुसार, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से कार गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक अनिंयत्रित होकर कार में घुस गया. हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर लगभग एक किलोमीटर तक कार को घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

Rajasthan Accident: कार के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. ऐसे में पुलिस को शवों को कार से बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं इस भीषण हादसे को देखकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों में हडकंप मच गया.

ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर मनु भाकर करेंगी समापन समारोह में ध्वजवाहक, IOA ने की बड़ी घोषणा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *