Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर मनु भाकर करेंगी समापन समारोह में ध्वजवाहक, IOA ने की बड़ी घोषणा
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर मनु भाकर ने अपना एक प्रतिष्ठित स्थान बना लिया है. पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने अब तक दो पदक अपने नाम किए हैं. इसी के साथ ही मनु भाकर को पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत के लिए एक अहम जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलेगा. वह इस बार पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के सूत्रों के मुताबिक, मनु भाकर पेरिस ओलंपिक समापन समारोह में भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी. बता दें कि पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को होगा.
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर का प्रदर्शन
बता दें कि लोकप्रिय भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में तीसरा स्थान हासिल कर पहला कांस्य पदक जीता था. इसके बाद दोबारा उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में जीत हासिल कर कांस्य पदक जीता।
Paris Olympics 2024: तीसरा पदक जीतने से चूकीं
पेरिस ओलंपिक 2024 में दो बार पदक जीतने के बाद 3 अगस्त को तीसरा मेडल जीतने के लिए फाइनल मैच खेलने उतरी थी, लेकिन वह इतिहास रचने से चूक गईं। बता दें कि मनु भाकर ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं. वह महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल इवेंट में मनु चौथे स्थान पर रहीं. हार के बाद मनु ने कहा कि मैं नर्वस थी। मैं एक समय में एक शॉट की तैयारी कर रही थी और उस पर ध्यान दे रही थी, लेकिन मेरे लिए यहां कुछ अच्छा नहीं रहा। मैं आगे भी भारत के लिए पदक जीतने की कोशिश करूंगी।
ये भी पढ़ें- Weather Update: राजधानी दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, UP-बिहार में होगी झमाझम बारिश
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप