Rajasthan: क्या सीएम पद की रेस से बाहर हुए बालकनाथ? किया ऐसा ट्वीट

Share

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की। लेकिन मुख्यमंत्री फेस को लेकर सस्पेंस अब भी बरकरार है। राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने की रेस में बाबा बालकनाथ का नाम सबसे ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। बालकनाथ जिन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है। लेकिन इस चर्चा के बीच बाबा बालकनाथ ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं। जिसे देख लग रहा है कि वे राजस्थान के सीएम की रेस से बाहर हो गए है।

2019 में बीजेपी के टिकट पर अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए बालकनाथ ने एक्स पर ट्वीट कर कहा लिखा, “पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता-जनार्धन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नजर अंदाज करें. मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।’

बाबा बालकनाथ 2019 में बीजेपी के टिकट पर अलवर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। पार्टी ने उन्हें इस बार जिले की तिजारा सीट से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान को हराकर जीत दर्ज की। उसके बाद सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका नाम सूबे के मुख्यमंत्री की रेस में चल रहा है। बालकनाथ उसी नाथ संप्रदाय के साधु हैं, जिस संप्रदाय के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

ये भी पढ़ें:Hi Nanna Release: आज ही हुई थिएटर में रिलीज, अब इस OTT पर रिलीज की तैयारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें