Rajasthan Election Result: राजस्थान में आया पहला नतीजा, इस उम्मीदवार ने बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों को बुरी तरह हराया
Rajasthan Election Result: आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा आ रहे रूझाने में 4 राज्यों में से 3 राज्यों में बीजेपी तो 1 में कांग्रेस अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है। लेकिन इस बीच चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आ गया है. जहां राजस्थान की चोरासी सीट पर जीतने वाले उम्मीदवार का ऐलान हो गया है. जिसमें ‘भारत आदिवासी पार्टी’ से उम्मीदवार राजकुमार रोत की 70 हजार वोटों से जीत हुई हैं। बता दें कि राजकुमार रोत, चोरासी सीट से मौजूदा विधायक भी थे.
Chorasi Vidhan Sabha Chunav Result
राजकुमार रोत – भारत आदिवासी पार्टी – 1,11,150 वोट
सुशील कटारा – भारतीय जनता पार्टी – 41,984 वोट
ताराचंद भगोरा – कांग्रेस – 28120 वोट
विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा आया
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा ना तो कांग्रेस के पक्ष में गया और ना ही भारतीय जनता पार्टी के। राजस्थान में पहली जीत प्रदेश की स्थानीय पार्टी भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से राजकुमार रोत की हई हैं। राजकुमार राजस्थान की चोरासी सीट से उम्मीदवार थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के सुशील कटारा और कांग्रेस के ताराचंद भगोरा को कई हजार वोटों से हराया है।
सुबह 8 बजे से राजस्थान में जारी मतगणना में अभी तक बीजेपी सबसे आगे है। जहां बीजेपी बढ़त में 100 का आंकड़ा पूरा कर चुकी है।
ये भी पढ़ें – https://hindikhabar.com/state/rajasthan-assembly-election-result-today-live-news-in-hindi/
FOLLOW US ON – https://twitter.com/HindiKhabar