Rajasthan Election 2023 राहुल के नोटिस पर बोले CM गहलोत, ‘दिया जाएगा नोटिस का माकूल जवाब’

Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023
राजस्थान(Rajasthan Election 2023) में इस समय चुनावी पारा उस तराजू की तरह कभी इस पाले में तो कभी उस पाले में जाते हुए दिखाई दे रहा है। जीत के लिए पक्ष और विपक्ष के बीच इस समय आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। लेकिन इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्कलों में घिरते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल चुनावी सभा में बयान देने के दौरान पीएम के खिलाफ विवादित बयान को लेकर चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को नोटिस भेज जवाब मांगा है।
कारण बताओ नोटिस
पिछले कुछ समय से चुनाव में जीत के लिए पार्टियों द्वारा ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसने सभी को हैरान कर डाला है। अब इस मामले में एक नया मोड़ दिखाई दे रहा है। जहां चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को उनके पनौती वाले बयान को लेकर नोटिस भेजते हुए उनसे जवाब मांगा है। इस कारण बताओ नोटिस का जवाब नेता राहुल गांधी को 25 नवंबर तक देना होगा। लेकिन अब चुनाव आयोग के इस नोटिस का सीएम अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया साझा की है।
सीएम अशोक गहलोत ने नोटिस का दिया जवाब
प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने चुनाव आयोग के उस नोटिस का जवाब देते हुए प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा कि इस नोटिस का जवाब दिया जाएगा, जरुर दिया जाएगा। और माकूल जवाब दिया जाएगा। सीएम ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि यहां चुनाव प्रचार के दौरान 5 राज्यों के उनके मुख्यमंत्री और नेता लोग यहां आए हैं, उन्होंने क्या-क्या बोला है ये पता है. सभी को मालूम है कि वे क्या बोलकर गए हैं यहां पर. इतने नोटिस वही दे सकते हैं. नोटिस का जवाब दिया जाएगा.’
भाजपा ने लगाए कांग्रेस पर आरोप
चुनावी प्रचार-प्रसार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ पनौती शब्द का इस्तेमाल करते हुए सभा को संबोधित किया। इस जनसभा के बाद से ही काफी विवाद खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस बयान के प्रतिक्रिया स्वरुप भाजपा पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर गंभीर आरोप लगाए है। बता दें कि इस ज्ञापन में कहा गया है कि कांग्रेस नेताओं के बयान चुनावी माहौल को खराब कर देंगे. इससे सम्मानित व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए अपशब्दों, आपत्तिजनक भाषा का उपयोग और झूठी खबरों को रोकना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि इसी ज्ञापन के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनाव आयोग की ओर से कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
Follow Us On:https://twitter.com/HindiKhabar